
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण……
कमिश्नर ने किया धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण……
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// कमिश्नर जी किंडो ने शनिवार को अम्बिकापुर जनपद अंतर्गत धान खरीदी केंद्र सरगंवा का निरीक्षण किया। उन्होंने खरीदी केंद्र के कर्मचारियों को धान खरीदी की सभी तैयारी एवं किसानों के सुविधाओ का ख्याल रखने के निर्देश दिये। खरीदी केंद्र में आर्दता मापक यनत्र , वजन मशीन का कैबिरेशन आदि के बारे में पूछ ताछ की।
इसके पश्चात कमिश्नर ने सकालो स्थित मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य का अवलोकन किया उन्होंने मतदान केन्द्र क्रमांक-07 एवं 08 में नाम निरस्तीकरण के 80 आवेदनों पर कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश बीएलओ एवं अभिहीत अधिकारी को दिए।