
अपने मन की बुराई रूपी रावण को करें दहन -महाप्रबंधक अमित सक्सेना
अपने मन की बुराई रूपी रावण को करें दहन -महाप्रबंधक अमित सक्सेना
कोयलांचल की विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों ने फूंका रावण के पुतले
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर -कोयलांचल विश्रामपुर में दशानन रावण के पुतले को विभिन्न दुर्गा पूजा आयोजन समितियों ने अलग अलग काफी आतिशबाजी के बीच सात पुतलो को दहन किया।
जानकारी के अनुसार असत्य पर सत्य की, अधर्म पर धर्म की जीत विजयदशमी उत्सव के अवसर पर कोयलांचल में अलग-अलग जगहों पर सात रावण के पुतले को दहन किया गया। एसईसीएल हॉस्पिटल के समीप स्थित दशहरा मैदान एवं कुमदा कॉलोनी स्थित गौरी शंकर मैदानमें धूमधाम से आतिशबाजी के बीच मुख्य अतिथि एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक अमित सक्सेना के द्वारा रावण दहन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि अमित सक्सेना ने कहा की रावण को प्रत्येक वर्ष जलाना तो एक परंपरा है परंतु हम सबको अपने भीतर छुपे हुए रावण तात्पर्य अपनी बुराइयों को त्यागना चाहिए और असत्य के मार्ग को छोड़कर सत्य की राह पर चलना चाहिए तत्पश्चात क्षेत्र की खुशहाली तथा कोयलांचल की समृद्धि की कामना की। दशहरा पर्व को सफल बनाने में जेसीसी सदस्य सुजीत सिंह, सरोज सिन्हा, पंकज गर्ग, हीरालाल, देवेंद्र मिश्रा, अरविंदो, ललन सोनी, जे.पी पांडे, सोमरसाय, अमरजीत, सहित दुर्गा पूजा समिति के सचिव डी.एस.सोढी उपाध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मे, लखनलाल, राजेंद्र प्रसाद, मुकेश किशोर, मनोज बंगाली आदि का सफल सहयोग रहा।
इसी तरह ग्राम पंचायत रामनगर दुर्गा पूजा समिति, केनापारा सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति ,ग्राम डेडरी दुर्गा पूजा समिति द्वारा जबरदस्त आतिशबाजी के बीच दशानन रावण के पुतला दहन किया गया ।इस पूरे आयोजन में जयनगर थाना प्रभारी सुभाष कुजूर, बिश्रामपुर थाना प्रभारी केडी बनर्जी, करंजी चौकी प्रभारी गोस्वामी के टीम की मुस्तैदी से कोई अप्रिय घटना घटित होने की खबर नहीं है।