
ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़
आगरा में कूलर की फैक्टरी में लगी आग, 650 कूलर जलकर राख
आगरा में कूलर की फैक्टरी में लगी आग, 650 कूलर जलकर राख
आगरा (उप्र), छह अक्टूबर/ आगरा के एत्मादपुर में बृहस्पतिवार को कूलर की एक फैक्टरी में आग लग गई और दो घंटे के बाद उसपर काबू पाया जा सका।.
एत्मादपऱ थाने के निरीक्षक सर्वेश कुमार ने बताया कि प्रात: साढ़े सात बजे आग लगी जिसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गयी। उनके अनुसार दमकल की दो गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया।.