
झारखंड : 27 अप्रैल को लाये गये प्रि-फैब्रिकेटेड आइसोलेशन केबिन के अधिष्ठापन का कार्य हो चुका है पूर्ण
लातेहार :- उपायुक्त लातेहार अबु इमरान के सार्थक पहल से डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर राजहार में कार्य कर रहे डॉक्टर एवं पदाधिकारियों के आवासन की सुविधा के लिए, 5 कमरे युक्त एक और प्रि-फैब्रिकेटेड आइसोलेशन वार्ड का कोविड हेल्थ सेंटर राजहार के बगल में अधिष्ठापन का कार्य शुरू हो गया है l यह आइसोलेशन वार्ड कल रात लातेहार लाया गया है l आज सुबह से इसके अधिष्ठापन का कार्य किया जा रहा है l इसमें 5 कमरे (टॉयलेट- बाथरूम युक्त) हैं और इसमें 2 कॉमन रूम भी है l इसमें बिजली, पानी एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेगी l इसके अंदर का तापमान बाहर के तापमान से 4 डिग्री सेल्सियस कम होगा l
इसके अलावा 27 अप्रैल 2021 को लाये गये 5 कमरे तथा 2 वार्ड युक्त आइसोलेशन वार्ड का अधिष्ठापन कोविड हेल्थ सेंटर राजहार के समीप पूर्ण हो चुका है l
उपायुक्त लातेहार अबु इमरान ने कहा कि कोविड हेल्थ सेंटर में कार्य कर रहे डॉक्टर,पदाधिकारी, पारामेडिकल कर्मियों के लिए कोविड सेंटर राजहार के पास ही आवासन की व्यवस्था रहने से वे बेहतर ढंग से कोरोना मरीजों को सेवा दे पाएंगे l
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]