
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
जिमनास्ट से गोताखोर बनी मेधाली रेडकर ने गोताखोरी का स्वर्ण पदक जीता
जिमनास्ट से गोताखोर बनी मेधाली रेडकर ने गोताखोरी का स्वर्ण पदक जीता
राजकोट / जिमनास्ट से गोताखोर बनी मेधाली रेडकर ने शुक्रवार को यहां राष्ट्रीय खेलों में गोताखोरी की 1 एम स्प्रिंगबोर्ड स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाला। .
मेधाली ने अपने कोचों के सुझाव के बाद गोताखोरी में आने का फैसला किया क्योंकि दोनों खेलों में एक समान ‘कोर स्ट्रेंथ’ और ‘एक्रोबेटिक’ काबिलियत की जरूरत होती है। .