
खेलताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़
युवराज सिंह संधू ने टाटा स्टील पीजीटीआई प्लेयर्स चैम्पियनशिप में सत्र की चौथी जीत दर्ज की
युवराज सिंह संधू ने टाटा स्टील पीजीटीआई प्लेयर्स चैम्पियनशिप में सत्र की चौथी जीत दर्ज की
पंचकुला/ चंडीगढ़ के गोल्फर युवराज सिंह संधू ने शुक्रवार को यहां टाटा स्टील पीजीटीआई प्लेयर्स चैम्पियनशिप के अंतिम दौर में चार अंडर 68 का कार्ड खेलकर सत्र का चौथा खिताब अपने नाम किया।.
युवराज का कुल स्कोर 19 अंडर 269 रहा जिससे वह अपना सातवां पेशेवर खिताब जीतने में सफल रहे। वह 7.5 लाख रूपये की पुरस्कार राशि जीतकर पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट में तीसरे से दूसरे स्थान पर पहुंच गये।.