
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़व्यापार
भारतीय मूल के बैंकर पर 1एमडीबी घोटाले के संबंध में 10 साल का प्रतिबंध
भारतीय मूल के बैंकर पर 1एमडीबी घोटाले के संबंध में 10 साल का प्रतिबंध
सिंगापुर, 11 अक्टूबर/ मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक की कंपनी 1मलेशिया डेवलपमेंट बरहाद (1एमडीबी) से जुड़े एक संदिग्ध लेनदेन की सूचना देने में विफल रहने के कारण भारतीय मूल के एक बैंकर पर 10 साल का प्रतिबंध लगाया गया है और 24 महीने की सशर्त चेतावनी जारी की गई है।.
सिंगापुर मौद्रिक प्राधिकरण (एमएएस) और सिंगापुर पुलिस बल (एसपीएफ) ने एक बयान में कहा कि बीएसआई बैंक लिमिटेड की सिंगापुर शाखा (बीएसआईएस) के पूर्व डिप्टी सीईओ और निजी बैंकिंग के प्रमुख राज श्रीराम पर सोमवार को यह प्रतिबंध लगाया गया।.