
पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत सारिसमार में पंचायत सचिव, सरपंच, रोजगार सहायक व जिला पंचायत सदस्य पर शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार व मिलीभगत का लगा आरोप..
पसान :- संपूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम के तहत बनाये गए शौचालय भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गये है। ठेकेदारों द्वारा शौचालय का आधा अधूरा निर्माण छोड़कर धन ले फरार हो गए है। शौचालय का निर्माण न होने से ग्रामीण आज भी स्वच्छता कार्यक्रम से जुड़ नहीं सके है और खुले में शौच करने को मजबूर है।
पोड़ी उपरोड़ा विकास खंड के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत ओडीएफ घोषित किया जा चुका है। जिला पंचायत राज विभाग द्वारा सौ फीसद शौचालय निर्माण और उपयोग का दावा किया जा रहा है, लेकिन हकीकत इससे अगल है।
पोड़ी उपरोड़ा जनपद पंचायत में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नही ले रहा …शासन की योजनाओं से वंचित रखते हुए आदिवासी क्षेत्रों में गरीब किसानो का लगातार शोषण किया जा रहा…
दरअसल हम बात कर रहे जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पंचायत सारिसमार का जहाँ सरपंच व रोजगार सहायक द्वारा शौचालय निर्माण में भारी भ्रष्टाचार कर लाखो रुपए से अधिक राशि का गोलमाल किया गया है । भ्रष्टाचार का आलम यह है कि 100 से अधिक शौचालयो का निर्माण किये बिना स्वच्छ भारत मिशन के तहत
सारिसमार ग्राम पंचायत ओडीएफ घोषित किया जा चुका है।
शौचालय निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया गया । शौचालय का निर्माण न होने से ग्रामीण आज भी स्वच्छता कार्यक्रम से जुड़ नहीं सके है और खुले में शौच करने को मजबूर है । गाव में बनाये गए शौचालय बद से बदतर दशा में पहुंच गये है..
सारिसमार ग्राम पंचायत में शौचालय निर्माण में सबसे बड़ी अनियमितता की गई है। ठेकेदारी प्रथा से शौचालय बनवाये गये जिसमें जमकर भ्रष्टाचार किया गया। शौचालय पर सीट तक नहीं लगाई गई। गाव में बनाये गए शौचालय बद से बदतर दशा में पहुंच गये है, जिसके कारण वह निष्प्रयोज्य साबित हो गये है। गाव की आधी आबादी अव्यवस्था के कारण खुले में शौच जाने को मजबूर है।
●ग्रामीणों की भी सुनिए●
ग्राम निवासीयो ने बताया कि शौचालय योजना का लाभ नहीं मिला है। पूर्व सरपंच जो की वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य है इनके द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया गया है , ठेकेदारी से आधा अधूरा शौचालय बनवाया गया है, जो आधा अधूरा है। शौचालय की सीट तक नहीं लगाई। गाव की आदिवासि महिलाओं ने बताया कि शौचालय का निर्माण आज तक नही कराया गया है सरपंच व सचिव द्वारा सौचालय की राशि का गबन किया गया हैं।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]