
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़व्यापार
भारत से मिली ऋण-सुविधा से श्रीलंका सरकारी इमारतों की छतों पर लगाएगा सौर पैनल
भारत से मिली ऋण-सुविधा से श्रीलंका सरकारी इमारतों की छतों पर लगाएगा सौर पैनल
कोलंबो, 15 अक्टूबर/ बिजली के ऊंचे दामों को लेकर व्यापक विरोध प्रदर्शनों का सामना कर रही श्रीलंका की सरकार ने शनिवार को कहा कि भारत से मिली 10 करोड़ डॉलर की ऋण-सुविधा का इस्तेमाल वह सरकारी इमारतों और धार्मिक संस्थानों में छतों पर सोलर पैनल लगाने पर करेगी।.
श्रीलंका ने नौ साल के अंतराल के बाद अगस्त में बिजली की दरों में वृद्धि की थी। उस समय बिजली के दाम औसतन 75 फीसदी बढ़ाए गए थे। उसके इस निर्णय का बड़े स्तर पर विरोध हो रहा है।.