
गौरी शंकर प्रसाद ऑफिसर एसोसिएशन के महासचिव निर्वाचित
गौरी शंकर प्रसाद ऑफिसर एसोसिएशन के महासचिव निर्वाचित
अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 107 मतों के अंतर से पराजित किया
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर-एसईसीएल कोल माइंस ऑफिसर एसोसिएशन महासचिव के प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव में बिश्रामपुर नगर गौरीशंकर प्रसाद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 107 मतों के अंतर से हराकर यह जीत दर्ज की।
पिछले दिवस हुए चुनाव में सबसे रोचक मुकाबला महासचिव के उम्मीदवार के बीच रहा। महासचिव पद के लिए चार उम्मीदवार थे जिसमें गौरीशंकर प्रसाद ने अपने निकटतम आशीष त्यागी को 107 मतों के अंतर से हराकर यह धमाकेदार जीत दर्ज की। अधिकारियों के बीच लोकप्रिय मृदुभाषी एवं सरलता का नतीजा रहा गौरी शंकर प्रसाद का यह परिणाम। विश्रामपुर में जन्मे गौरी शंकर प्रसाद वर्तमान समय में गेवरा क्षेत्र में मुख्य प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिकी के पद पर कार्यरत है एसईसीएल कोल माइंस ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में ए.के पांडे निर्वाचित हुए। साथ ही उपाध्यक्ष के रूप में ए.के खुल्लर एवं अजय पंडित तथा संयुक्त महासचिव के पद पर संभ्रांत पांडे और तिलक राज विजयई रहे। गौरी शंकर के महासचिव निर्वाचित होने पर एसईसीएल अधिकारियों में हर्ष व्याप्त है। इसके पूर्व गौरी शंकर एसईसीएल ऑफिसर एसोसिएशन मैं उपाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए थे और लगातार अधिकारियों के हित में कार्य कर रहे थे।







