
एक युवक की हो गई मौत, गड़नव में पसरा मातम
एक युवक की हो गई मौत, गड़नव में पसरा मातम
संवाददाता- विवेक चौबे/गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलियारी पंचायत स्थित बरवाडीह टोला के पीपल पेड़ के पास “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय जनता दरबार का आयोजन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी, अंचलाधिकारी अजय कुमार दास, प्रमुख सत्येंद्र पाण्डेय उर्फ पिंकू पाण्डेय व मुखिया चंदा देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आम जनों की समस्या के समाधान हेतु झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे उक्त कार्यक्रम में पंचायत के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जनता दरबार में खबर लिखे जाने तक आवास में 252, केसीसी 01, चापाकल 01, मनरेगा 01, जॉब कार्ड 29, मुख्यमंत्री पशुधन योजना 05, रोजगार सृजन योजना 02, राशन कार्ड 45, ग्रीन कार्ड 34, पेंशन योजना 01, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना 40, विधवा पेंशन 01, दिव्यांग पेंशन 01 व वृद्धा पेंशन 40 आवेदन जमा किए गए थे । मौके पर महिला पर्यवेक्षिका संध्या देवी, पीएम आवास के प्रखंड समन्वयक अजीत कुमार, कंप्यूटर आँपरेटर रहीम अंसारी, संत कुमार सहित प्रखंड व अंचल के विभिन्न विभागों के कई पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।