

बीजापुर/जगदलपुर, 05 मई(हि.स.)। जिले में संचालित नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना मिरतुर से जिला बल एवं फुलगट्टा कैम्प केंद्रीय रिज़र्व बल की टीम पाटलीगुड़ा, दोरागुड़ा की ओर निकली थी। अभियान के दौरान दोरार्गुड़ा से नक्सली राजू राम भोगामी पिता स्व कुम्मा भोगामी ,उम्र 52 वर्ष ,निवासी दोरागुड़ाथाना मिरतुर जिला बीजापुर कोआज गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार नक्सली के विरूद्ध थाना मिरतुर में स्थाई वारंट भी लंबित है। वह थाना मिरतुर क्षेत्रान्तर्गत ,20 जुलाई 2006 को दोरागुड़ा निवासी ग्रामीण सुदरू तेलगा का अपहरण कर धारदार हथियार से हत्या करने की अपराध में शामिल रहा है । थाना मिरतुर में कार्यवाही उपरान्त गिरफ्तार नक्सली को न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया है ।