
कांग्रेसी नेता सुभाष गोयल की माताश्री राजकुमारी गोयल का देहांत
मंत्री विधायक शोक संतप्त परिजनों से मिले
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर -का देहांत-आज वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं प्रदेश उपभोक्ता संरक्षण परिषद के सदस्य सुभाष गोयल के माता श्री राजकुमारी देवी की निधन का जैसे ही खबर आम जनों को लगी लोगों के साथ सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेल साय सिंह, प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ,भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े, सूरजपुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश रजवाड़े ,जिला भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल गोयल, अविभाजित सरगुजा भाजपा के अध्यक्ष अजय गोयल सहित कांग्रेश भाजपा व अन्य दलों के नेता गोयल के निवास पहुंचकर शोक संतृप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की ।
जानकारी के अनुसार आज प्रातः 4 उपभोक्ता संरक्षण परिषद के प्रदेश सदस्य सुभाष गोयल , मोहनलाल गोयल विजय गोयल की माता का अचानक निधन हो गया जिसकी खबर लोगों की लगी लोग शोकाकुल परिवार के निवास पहुंचकर अपनी संवेदनाएं प्रकट की। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, सरगुजा प्राधिकरण के अध्यक्ष खेल सिंह ,संसदीय सचिव पारसनाथ रजवाड़े सहित जिले के अधिकांशत: संगठनों के नेता पहुंचकर अपनी संवेदनाएं प्रकट की साथ ही अंतिम यात्रा में शामिल हो रिहंद नदी तट मुक्तिधाम पहुंचकर स्वर्गीय राजकुमार देवी को अंतिम विदाई ।