
ज्ञानोदय ने दिव्यांग बच्चों के साथ विश्व विकलांग दिवस मनाया
ज्ञानोदय ने दिव्यांग बच्चों के साथ विश्व विकलांग दिवस मनाया
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर -जानकारी के अनुसार अंतराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के उपलक्ष्य पर ज्ञानोदय श्रवण बाधित विद्यालय विश्रामपुर में खेलकूद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती लीला कोसम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत
सूरजपुर मुख्य रूप से उपस्थित थे।उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि किसी भी दिव्यांग बच्चे के विशेष विद्यालय में आने का यह मेरा पहला अवसर था। मुझे इन बच्चों से मिलकर असीम आनंद प्राप्त हुआ यह बच्चे
भी सामान्य बच्चे की तरह खेलते हैं और लड़ते हैं व्यवहार करते हैं। इनके द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले नृत्य को देखकर कभी भी ऐसा नहीं लगा कि वे गीत – संगीत को नहीं सुन रहे हैं। ईश्वर से यही कामना है कि यह पढ़ लिखकर अच्छे पदों पर नौकरी करें और आत्मनिर्भर बने। कार्यक्रम की अध्यक्षताकर रहे विद्यालय के संचालक विजयराज अग्रवाल ने उपस्थित अतिथियों को बताया कि हमारा यह विद्यालय वर्तमान में हाई स्कूल तक मान्यता प्राप्त है आने वाले दिनों में इसे हायर सेकेंडरी तक विस्तार करने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि संस्था वृद्ध जनों के आश्रय स्थल प्रारंभ करने की योजना पर
कार्य कर रही है अगर सब परिस्थितियां अनुकूल रही तो शीघ्र ही सर्व सुविधा युक्त वृद्धा आश्रम इसी
परिसर में प्रारंभ की जाएगी। इसमें पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप
प्रज्वलित कर और माल्यार्पण कर किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रारंभ में विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया और छोटी-छोटी नन्ही बालिकाओं द्वारा चक धूम चक धूम चक
धूम गीत पर आकर्षक समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया । विद्यालय की छात्रा कुमारी विद्या सिंह ने तेरी
मिट्टी में मिल जावा गीत पर बहुत ही आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। विश्व दिव्यांग दिवस पर विद्यालय
में खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया था, जिसमें भिन्न-भिन्न आयु वर्ग के बालक
और बालिकाओं की 100 मीटर दौड़ 200 मीटर दौड़ लंबी कूद ऊंची कूद काई बोर्ड दौड़ बैलून दौड़
इत्यादि विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई आज के इस कार्यक्रम के अवसर पर कार्यक्रम की
मुख्य अतिथि श्रीमती लीला कोसम ने पूरे विद्यालय परिसर का अवलोकन किया क्लास रूम में जाकर
बच्चों के शैक्षणिक क्रियाकलापों की जानकारी ली। नवीन बालक छात्रावास बालिका छात्रावास में मेस,ऑडियोमेट्री कक्ष लगभग सभी स्थानों का अवलोकन किया। कार्यक्रम के अंत में खेलकूद
प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले और प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं
को अपने कर कमलों से पुरस्कार भी वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्राचार्य अनवर
हुसैन एवं सिद्धार्थ तिवारी ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के कर्मचारियों के विशेष
शिक्षिका प्रदीपा तिग्गा,श्रीमती रीना सोनी ईश्वरी प्रजापति, सीमा भगत, परशुराम रजक, संगीता अनीता
राजवाड़े,जीवन ज्योति पलक सोनी, श्रीमती गंगा साहू आदर्श साहू ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।