
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
Ambikapur : रोजगार प्राप्त करने युवाओं के लिए सुनहरा अवसर………..
मेगा प्लेसमेंट कैम्प हेतु पंजीयन अब 10 तक...........
रोजगार प्राप्त करने युवाओं के लिए सुनहरा अवसर………..
पी0एस0यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// जिला रोजगार अधिकारी ने बताया है कि राज्य स्तरीय मेगा प्लेसमेंट कैम्प में पंजीयन की अंतिम तिथि में वृद्धि की गई है। रोजगार के इच्छुक युवा अब 10 दिसम्बर तक प्लेसमेंट कैम्प में भाग लेने हेतु जिला कौशल विकास प्राधिकरण कार्यालय अम्बिकापुर में उपस्थित होकर अथवा व्हाट्सएप नंबर 9926171930, 7566524827 पर या वेबसाइट www.cgemployment.gov.in पर जानकारी प्रेषित कर पंजीयन करा सकते हैं।
ज्ञातव्य है कि छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर के तत्वावधान में राज्य स्तरीय मेगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन अपैरल, बैंकिंग एवं फ़ायनेंसियल, आईटी, हेल्थकेयर, टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी, लोजिस्टिक, मैन्युफैक्चरिंग, रिटेल एवं सिक्युरिटी सेक्टर अंतर्गत विभिन्न कंपनियों से प्राप्त 46616 पदों हेतु किया जा रहा है।