
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
Ambikapur : योग्यता क्रम सूची के सम्बंध में दावा-आपत्ति 16 तक………….
योग्यता क्रम सूची के सम्बंध में दावा-आपत्ति 16 तक………….
पी0एस0यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर शहरी अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 3 पद तथा सहायिका के 1 पद पर नियुक्ति हेतु अनंतिम योग्यता क्रम सूची जारी कर दी गई है। सूची के सम्बंध में 16 दिसम्बर तक दावा-आपत्ति कार्यालयीन समय पर मय दस्तावेज बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर शहरी कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।