
शिव के साथ जब तक शक्ति हैं, तभी हैं वो शिव – योगेश तिवारी
बेमेतरा – बेमेतरा विधानसभा के ग्राम भाठासौरी में आदिवासी समाज के द्वारा निर्मित शिवलिंग मन्दिर और गौरी गौरा चौरा का श्रावण माह के प्रथम सोमवार को समस्त ग्रामवासी के साथ भगवान भोलेनाथ मन्दिर के लोकार्पण के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुचकर किसान नेता योगेश तिवारी ने गौरा गौरी चौरा का लोकार्पण कर आशीर्वाद लिया और किसान नेता योगेश तिवारी ने ग्राम भाठाशोरही और समस्त बेमेतरा विधानसभा क्षेत्रवासी की मनोकामना पूर्ण करने के लिए भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना किया। इस अवसर किसान नेता ने कहा त्रिदेवों में ब्रह्म देव सृष्टि के रचयिता हैं, तो श्री हरि पालनहार हैं, भगवान भोलेनाथ संहारक। शिव तो आशुतोष हैं, जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं। शिव के साथ जब तक शक्ति हैं, तभी तक वो शिव कहलाते हैं, बिना शक्ति के शव के समान हो जाते हैं। उनका अर्धनारीश्वर रुप इसी बात का प्रतीक हैं। मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम में सरपंच राजूसिंह राजपूत, रोहित मंडावी, चितरंजन मानिकपुरी, तुमन निषाद, सुकलाल, तुषार, रिनेश, शिवकुमार, योगेश, बेनीराम, सुकालु, राजूसिंह, हेमलाल, झुमुक, रजऊ राम, रामसुख, सुरेश, आधारसिंह, हमीर, तारण, धनसिह निषाद, होरीलाल, खम्हनलाल, सागर, तुमन एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।