
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
डिनर से भ्रमण तक, प्रसिद्ध धरोहर स्थलों पर होगी जी 20 प्रतिनिधियों की मेजबानी
डिनर से भ्रमण तक, प्रसिद्ध धरोहर स्थलों पर होगी जी 20 प्रतिनिधियों की मेजबानी
नयी दिल्ली/ भारत जी 20 प्रतिनिधियों को सदियों पुरानी अपनी स्थापत्य विरासत को दिखाने के लिये दिसंबर के मध्य से कई एएसआई संरक्षित स्थलों की सैर कराएगा और उनके लिये रात्रिभोज का आयोजन करेगा। इसमें महाराष्ट्र के अजंता और एलोरा की गुफाओं से लेकर दिल्ली के कुतुब पुरातात्विक पार्क समेत कई स्थल शामिल हैं।.
भारत ने औपचारिक रूप से एक दिसंबर को जी 20 की अध्यक्षता ग्रहण की। यह अध्यक्षता एक साल तक रहेगी और इस दौरान देश के 55 स्थानों पर 200 से अधिक बैठकें आयोजित की जायेंगी ।.