
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुर
जिला स्तरीय जैविक किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन 22 दिसम्बर को
जिला स्तरीय जैविक किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन 22 दिसम्बर को
बलरामपुर 20 दिसम्बर 2022/ कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय जैविक किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन 22 दिसम्बर को विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम कमारी में आयोजित किया गया है। जैविक किसान मेला सह प्रदर्शनी में स्टॉल लगाकर कृषि एवं समवर्गीय विभाग के अतिरिक्त निजी क्षेत्र की प्रदर्शनी तथा विभागीय योजनांतर्गत हितग्राहियों को मिनी कीट, बीज, कृषि यंत्र, का वितरण किया जायेगा। कलेक्टर ने समस्त समवर्ती विभाग राष्ट्रीय आजीविका मिशन, कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे मेले में स्व-सहायता समूह की महिलाओं व कृषकों को अधिक से अधिक संख्या में सहभागी होने हेतु प्रोत्साहित करें।