
सिविल लाइन पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तेज आवाज़ में डीजे बजाने पर वाहन और साउंड सिस्टम जब्त
बिलासपुर सिविल लाइन पुलिस ने कोलाहल अधिनियम के तहत तेज आवाज़ में डीजे बजाने वालों पर कार्रवाई की। वाहन CG 10 C 9219 समेत कई साउंड उपकरण जब्त किए गए।
तेज आवाज़ में डीजे बजाने वालों पर सिविल लाइन पुलिस की कार्रवाई, वाहन व साउंड सिस्टम जब्त
बिलासपुर, 05 सितम्बर 2025। थाना सिविल लाइन पुलिस ने शुक्रवार को कोलाहल अधिनियम का उल्लंघन कर तेज आवाज़ में डीजे बजाने वालों पर सख्त कार्रवाई की। पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर डीजे साउंड सिस्टम सहित वाहन और उपकरण जब्त किए।
पहली कार्रवाई छोटा हाथी वाहन क्रमांक CG 10 C 9219 पर की गई, जिसमें डीजे साउंड सिस्टम लगाकर तेज आवाज़ में ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाया जा रहा था। पुलिस ने मौके से वाहन को जब्त कर लिया।
दूसरी कार्रवाई रघुवेन्द्र सभा भवन के समीप की गई, जहां पर भी डीजे साउंड सिस्टम लगाकर ऊंची आवाज़ में गाने बजाए जा रहे थे।
पुलिस ने जब्त किए उपकरण
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान:
-
01 छोटा हाथी वाहन (CG 10 C 9219)
-
04 नग बेस बॉक्स
-
04 नग टॉप बॉक्स
-
02 नग एम्पलीफायर
जब्त किए।
थाना सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि संबंधित डीजे संचालकों पर पूर्व में भी कार्रवाई की जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद आदेश-निर्देशों का उल्लंघन कर तेज आवाज़ में डीजे बजाया गया।