
शिवानी महिला मंडल बिश्रामपुर ने दिव्यांगों के बीच पठन-पाठन सामग्री एवं गर्म कपड़ों का वितरण किया
शिवानी महिला मंडल बिश्रामपुर ने दिव्यांगों के बीच पठन-पाठन सामग्री एवं गर्म कपड़ों का वितरण किया
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर -एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के महिलाओं की स्वयं सेवी संस्था शिवानी महिला मंडल ने दिव्यांग बच्चों के बीच जरूरी सामग्री का वितरण कर उनका कुशलक्षेम पूछा।
जानकारी के अनुसार श्रद्धा महिला मण्डल, एस० ई० सी० एल०, बिलासपुर के तत्वावधान में नगर के स्वयं सेवी संस्था शिवानी महिला मण्डल जो कि विश्रामपुर क्षेत्र एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में निरन्तर सामाजिक कल्याणकारी कार्य में निरंतर सक्रियता दिखाते हुए आज इसी कड़ी में शिवानी महिला मंडल की अध्यक्ष आभा सक्सेना के मार्गदर्शन में संगठन के सदस्यों ने ज्ञानोदय मूक बधिर विद्यालय विश्रामपुर के नन्हे नन्हे मासूम बच्चों को स्नेह से गले लगाते हुए उन्हें विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री व दैनिक उपयोग की सामग्रीयो का वितरण किया । साथ ही निकट समय में शीत ऋतु को देखते हुए बच्चों को ऊनी कपड़े सहित अन्य वस्त्र जैसे स्वेटर, लैगिंग, बनियान इत्यादि का वितरण किया ।
इस अवसर पर श्रीमती आभा सक्सेना के सहित शिवानी महिला मण्डल की श्रीमती सुष्मिता साहू, श्रीमती राजश्री मिश्रा, श्रीमती सुमन मिश्रा, श्रीमती श्वेता विश्वास, श्रीमती ऋतु वाडेकर, श्रीमती मोनिका चमन, श्रीमती वर्षा साव ने पूरे उत्साह के साथ इन मासूम बच्चोंकोजीवनमेंउन्नतिवआत्मनिर्भरता के लिए प्रोत्साहित किया । इस अवसर पर शिवानी महिला मंडल की अध्यक्ष आभा सक्सेना ने कहां की हमारी संस्था सामाजिक संस्था है जो सामाजिक सरोकार को ध्यान में रखते हुए निरंतर सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करती आ रही है ।जरूरतमंदों को समय-समय पर उनके लिए जरूरी हितों को ध्यान में रखते हुए काम करती है । क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों के स्वास्थ्य लाभ पहुंचाई है। निशुल्क दवाइयां एवं विभिन्न चिकित्सालयों में मरीजों के बीच में फल वितरण के साथ ही गरीबों के वस्त्र का वितरण करते आ रहे हैं ।संस्था का कार्य निरंतर वर्ष भर चलता रहता है।