
ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़
कंझावला घटना: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती के पेट में शराब का अंश नहीं मिला- परिवार के चिकित्सक
कंझावला घटना: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती के पेट में शराब का अंश नहीं मिला- परिवार के चिकित्सक
नयी दिल्ली, दिल्ली में एक कार से टक्कर के बाद 12 किलोमीटर तक घसीटे जाने की वजह से जान गंवाने वाली युवती के पारिवारिक चिकित्सक ने उसकी सहेली के इस दावे को खारिज कर दिया कि उसने घटना वाली रात बहुत शराब पी रखी थी। चिकित्सक ने कहा कि युवती के पोस्टमार्टम में उसके पेट में शराब का अंश नहीं मिला।.
पीड़ित युवती की सहेली उसकी स्कूटी पर पीछे बैठी थी। सहेली ने मीडिया को बताया था कि अंजलि शराब के नशे में थी और उसने उस रात दोपहिया वाहन चलाने पर जोर दिया था।.