
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
आपदा के कगार पर है ‘बद्रीनाथ का द्वार’ जोशीमठ
आपदा के कगार पर है ‘बद्रीनाथ का द्वार’ जोशीमठ
जोशीमठ, बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब और अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग स्थल औली जैसे प्रसिद्ध स्थलों का प्रवेश द्वार जोशीमठ आपदा के कगार पर खड़ा है।.
आदि गुरु शंकराचार्य की तपोभूमि के रूप में जाना जाने वाला जोशीमठ धीरे-धीरे दरक रहा है और इसके घरों, सड़कों तथा खेतों में बड़ी-बड़ी दरारें आ रही हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि कई घर धंस गए हैं।.