
CG Cabinet Meeting : भूपेश कैबिनेट की बैठक आज, बजट समेत कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल( CM bhupesh baghel) आज सोमवार को कैबिनेट की बैठक लेंगे। यह बैठक मुख्यमंत्री निवास में होगी। भूपेश कैबिनेट की बैठक में आगामी बजट के साथ कई फैसलों पर मुहर लगेगी। आज के इस बैठक में बजट प्रस्तावों समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी।
कांग्रेस का 85वां महाधिवेशन छत्तीसगढ़ ( chhattisgarh)होना है, लिहाजा कैबिनेट में मंत्रियों को दी गयी जिम्मेदारियों पर भी चर्चा हो सकती है।बैठक में आरक्षण विधेयक को लेकर भी चर्चा हो सकती है।
कर्मचारियों के संदर्भ में आये प्रस्तावों पर भी कैबिनेट में चर्चा
1 मार्च( march) से प्रस्तावित विधानसभा के बजट सत्र को लेकर भी कैबिनेट (CG Cabinet Meeting) की बैठक में चर्चा होगी। सत्र के पूर्व राज्यपाल के अभिभाषण और बजट को लेकर आये प्रस्तावों पर कैबिनेट( cabinet) की बैठक में चर्चा हो सकती है। कई कर्मचारी शिक्षक संगठन अपनी मांगों को लेकर मुखर हैं। ऐसे में बजट प्रस्तावों में विभागों से कर्मचारियों के संदर्भ में आये प्रस्तावों पर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है।