
जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कोपेडबरी में मुख्य अतिथि होंगे शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे
नव प्रवेशी विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर, तिलक लगाकर किया जाएगा स्वागत
बेमेतरा – जिलें के साजा विकासखंड के ग्राम कोपेडबरी में जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम स्कूल शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे के मुख्य आतिथ्य में बुधवार 9 अगस्त को मनाया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता संसदीय व विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे करेंगे। विशिष्ट अतिथि विधायक बेमेतरा आशीष छाबड़ा शामिल होंगे। इसी दौरान शिक्षा मंत्री श्री चौबे शासकीय हाई स्कूल कोपेडबरी के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में तथा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय दर्री के हाई स्कूल के उन्नयन समारोह में भी शामिल होंगे। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से आयोजित होगा। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ने बताया कि जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के माध्यम से नव प्रवेशी विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर, तिलक लगाकर विद्यालय में स्वागत किया जावेगा तथा निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, निःशुल्क गणवेश, निःशुल्क सायकल का वितरण भी किया जावेगा।