
शादीशुदा आदमी स्कूली छात्रा से करता था छेड़छाड़, प्रेमिका बताकर किया बदनाम
अनूपपुर/रायपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले से स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। मामला बिजुरी थाना क्षेत्र का हैं। जहां एक शादीशुदा व्यक्ति एक स्कूली छात्रा से रास्ते में आते–जाते छेड़खानी करता था। छात्रा कुछ दिनों तक सहती रही लेकीन जब बात आगे बढ़ गई तब मामले की शिकायत थाने में की। पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक, 16 वर्षीय छात्रा को गांव के ही रहने वाले शादीशुदा उमेश साहू नाम का व्यक्ति लगभग 2 से 3 माह से स्कूल जाते समय परेशान करता था। गांव में यह बोलकर बदनाम कर दिया कि वह उसकी गर्लफ्रेंड है। आरोपी की इस हरकत से छात्रा परेशान हो गई। जिसे समझाने के लिए छात्रा उसके घर गई। जहां आरोपी ने छात्रा के साथ बदसलुकी और मारपीट की।जिसके बाद छात्रा ने पूरी आप बीती अपने परिजनों को बताई। परिजनों ने छात्रा के साथ इसकी शिकायत थाने में दर्ज की है। फिलहाल आरोपी पर विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।