प्रभा आनंद सिंह यादव /ब्यूरो चीफ /अम्बिकापुर/ पुरे सरगुजा संभाग में तेंदूपत्ता खरीदी बंद होने से संग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उपर से मौसम की मार ने संग्राहकों की आजीविका पर घोर संकट पैदा कर दिया है कोरोना महामारी की आपदा ने ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति को तहस नहस कर डाला है दैनिक मजदूरी कर भरण पोषण करने वाले मजदूर केवल सरकारी चावल के भरोसे आधा पेट भरने को मजबूर हैं ! भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने कहा कि ऐसी स्थिति में छत्तीसगढ़ प्रदेश की तेंदूपत्ता खरीदी की गोलमाल नीति ने ग्रामीणों की आजीविका को ही मंझधार में डाल दिया है !वन विभाग में जो सरकारी भ्रष्टाचार इस कदर हावी है कि वनोपज की खरीदी का भी पुरा जिम्मा तेंदूपत्ता ठेकेदारों पर सरकार ने डाल दिया है ठेकेदार एवं अधिकारियों की मनमर्जी के कारण संग्राहक एक मई से ही तेंदूपत्ता बेचने गड्डियां बनाकर अपने घर में संग्रहित कर रखते रहे हैं किन्तु सिर्फ दो से तीन दिन ही खरीदी कर खरीददारी को रोक दिया गया ! जबकि मई का अंतिम सप्ताह चल रहा है एवं मानसून की भी निकट भविष्य में आने की संभावना है सरकार की इस नीति के कारण वन क्षेत्रों में निवासरत आदिवासी एवं अन्य परिवारों को जिनकी तेंदूपत्ता से साल भर का खर्चा चलता था उनकी आजीविका संकट में आ गई है ! उन्होंने पुरे संभाग में तेंदूपत्ता खरीदी की खराब हालत बताते हुये कहा कि चाहे सरगुजा जिले की डांड़गांव, कुद्दरबसवार, केदमा सुरजपुर जिले की ओड़गी, बिहारपुर,लांजित,कुद्दरगढ़ बलरामपुर जिले की बासेन,राजपुर,परसागुड़ी समिति हो कुल 26 दिनों में कहीं पर एक दिन कहीं पर दो दिन तो कहीं पर तीन से चार दिन ही खरीदी कर खरीददारी बन्द कर दी गई है !



Related Articles

ED-EOW का शिकंजा: ₹650 करोड़ के CGMSC घोटाले में मोक्षित कॉर्पोरेशन पर ताबड़तोड़ छापेमारी
41 minutes ago

बलरामपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक ने दंपति को मारी टक्कर, पति को 1 किमी तक घसीटा, दोनों की मौत
54 minutes ago

क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी पर वेंडरों का सनसनीखेज आरोप: ‘काम के बदले मांग रहे 3% कमीशन’
1 hour ago

Aaj Ka Rashifal 30 July 2025: आज के दिन इन 2 राशियों को हो सकता है बड़ा धन लाभ, करियर क्षेत्र में भी दिखेगा सुधार, पढ़ें दैनिक राशिफल
3 hours ago

छत्तीसगढ़ के पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए बड़ा आदेश, भूल कर भी ना करें यह गलती, वरना होगी कार्रवाई…..
14 hours ago
Check Also
Close