
Ambikapur : 27 अगस्त रायपुर में प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) महासम्मेलन- संभागीय प्रवक्ताःआनंद सिंह यादव………….
27 अगस्त रायपुर में प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) महासम्मेलन- संभागीय प्रवक्ताःआनंद सिंह यादव………….
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// ओबीसी महासभा छत्तीसगढ़ जिला शाखा सरगुजा, छत्तीसगढ़ के संभागीय प्रवक्ता आनंद सिंह यादव एवं कार्यकारी जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने सभी ओबीसी समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों एवं लोगों से अपील की है कि ओबीसी महासभा छत्तीसगढ़ एवं पिछड़ा कल्याण संघ के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेश स्तरीय एकदिवसीय महासम्मेलन दिनांक 27.08.2023, दिन रविवार को रावणभाठा मैदान, नया बस स्टैण्ड, मठपुरैना, रायपुर में आयोजित की गई है।
इस सम्मेलन के मुख्य मांग में विगत 30 वर्षों से लंबित 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण शीघ्र लागू किया जावें, ओबीसी की जाति आधारित राष्ट्रीय जनगणना, अनुसूचित क्षेत्रों में निवासरत समस्त ओबीसी समुदाय को पेशा कानून के अंतर्गत प्रदत्त समस्त अधिकार अनुसूचित जनजाति की भांति समान रूप से प्रदान, रोहिणी कमीशन की अनुशंसाओं को लागू न किया जावे, क्रीमीलेयर की असंवैधानिक बाध्यता समाप्त, कार्यपालिका, न्यायपालिका, विधायिका एवं सार्वजनिक/निजी क्षेत्र के सभी उपक्रमों में आबादी के अनुरूप प्रतिनिधित्व, ओबीसी संवर्ग के लंबित भूमि पट्टा को शीघ्र जारी किया जावे, ओबीसी संवर्ग के जाति प्रमाण पत्रों को स्थायीकरण एवं जाति बनाने में सरलीकरण की जावे एवं अन्य मांगों को लेकर महासम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें आप सभी सरगुजा संभाग सर्व ओबीसी समाज के पदाधिकारी एवं सदस्य अपने साथियों के साथ उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनावें। जय ओबीसी…… जय संविधान……. जिसकी जितनी संख्या भारी……. उसकी उतनी हिस्सेदारी। सम्मेलन में शामिल होने हेतु अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए मो. नं. 7067277032 पर सम्पर्क करें।