
लोहाराकोट सांकरा के अतिक्रमण के मामले पर मुख्य सचिव से उचित कार्यवाही की मांग
भोकलूडीह//लोहराकोट//महासमुंद:-
महासमुंद जिले के ग्राम पंचायत लोहाराकोट सांकरा में दो पक्षो में शासकीय जमीन के कब्जे को लेकर आपसी विवाद के मामले को लेकर ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति ने हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव से त्वरित आवश्यक जांच कार्यवाही के लिए पत्र लिखा है । 
गौर तलब है ग्राम लोहाराकोट सांकरा थाना पिथौरा जिला महासमुंद (छ ग ) की अनुसूचित जाति वर्ग की महिला अघन मोती पति मनीराम महिलांगे एवं अन्य ग्रामीणों ने अपने जान माल पर खतरा बताते हुये जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग किया है इस समय वो भयभीत और आतंकित होकर गांव से अन्यत्र शरण लेकर रह रही है । उनके द्वारा विभिन्न संगठनों से सहयोग मांगी गयीं है जिसमे ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष सपूरन कुलदीप ने मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए मुख्य सचिव को पत्र प्रेषित कर उचित कार्यवाही की मांग किया है । उन्होंने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि आवेदिका अघन मोती पति मनीराम महिलांगे द्वारा नरेंद्र बोरे एवं अन्य साथियों पर एकराय होकर वर्षो से काबिज ग्रामीणों को बेदखल कर स्वयं जमीन पर कब्जा करने की नियत से साजिश करने तथा आवेदकों पर भयादोहन करने , और मारपीट करने की शिकायत की गई है । उनका आरोप है कि पंचायत को भ्रमित कर आवेदकों पर मामला बनाया जा रहा है । जिसके कारण आतंकित होकर उक्त ग्रामीण के अन्यत्र शरण लेकर रहने की जानकारी प्राप्त हुई है ।
वहीं दूसरी ओर समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों के अनुसार ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा आवेदकों को दबंग बताकर जमीन पर जबरिया कब्जा करने का आरोप लगाया गया है ।
उक्त घटना अत्यंत गंभीर जान पड़ता है और तत्काल संज्ञान में लेकर उचित और सही जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करते हुऐ किसी अनहोनी घटना से पूर्व रोक लगाना आवश्यक है।












