
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
तैयारशुदा प्रतिलिपि 15 दिन में प्राप्त करें
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी प्रतिलिपि शाखा ने बताया है कि प्रतिलिपि शाखा से 1 जनवरी 2019 से 31 दिसम्बर 2020 तक प्राप्त आवेदनों अनुसार वांछित प्रतिलिपि तैयार कर लिया गया है। तैयारशुदा प्रतिलिपियों की प्राप्ति एवं आपत्ति आवेदन पत्रों के संबंध में जमा राशि की वापसी पत्र 15 दिवस के भीतर प्राप्त कर सकते हैं। समय-सीमा के पश्चात् जमा की गई संपूर्ण राशि शासकीय खजाने में जमा कर दी जाएगी।