
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आक्रोश: जपला में पुतला दहन, हुसैनाबाद में कैंडल मार्च
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में जपला में पाक पीएम का पुतला दहन, हुसैनाबाद में युवाओं और समाजसेवियों ने कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आक्रोश: पाक पीएम का पुतला दहन, युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च
जपला/हुसैनाबाद। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेतृत्व में जपला शहर में आक्रोश मार्च निकाला गया और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया।
महावीर भवन से शुरू हुआ यह आक्रोश मार्च शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए जेपी चौक पहुँचा। हाथों में तख्तियां और बैनर लिए सैकड़ों लोगों ने ‘पाकिस्तान होश में आओ’, ‘जेहाद के नाम पर इस्लामिक आतंकवाद बंद करो’, ‘भारत माता की जय’ जैसे नारे लगाते हुए बाजारों में मार्च किया।
जेपी चौक पर आयोजित नुक्कड़ सभा में दो मिनट का मौन रखकर पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। सभा को संबोधित करते हुए सचिन आनंद ने कहा कि पाकिस्तान बार-बार कायराना हरकतें कर रहा है, अब सरकार को मुँहतोड़ जवाब देना चाहिए। वहीं दिनेश कश्यप ने कहा कि “सेकुलरिज्म का मतलब यह नहीं कि हमारी सभ्यता और संस्कृति पर हमला बर्दाश्त किया जाए।”
इस दौरान आरएसएस जिला संघ चालक दिनेश प्रसाद कश्यप, संतोष प्रसाद गुप्ता, संदीप सोनी, राजीव ठाकुर, राजू सोनी, अक्षय कुमार सिंह, प्रमोद प्रजापति, रौशन चौरसिया, विपिन पटेल, विनय कांशयकार, मनीष शर्मा, संजय सोनी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
हुसैनाबाद में प्रबुद्ध नागरिकों ने निकाला कैंडल मार्च
हुसैनाबाद में विभिन्न समाजों के प्रबुद्ध नागरिकों, राजनेताओं और समाजसेवियों ने आतंकवाद के खिलाफ गांधी चौक से कैंडल मार्च निकाला।
कैंडल मार्च गांधी चौक से अंबेडकर चौक होते हुए जेपी चौक तक निकाला गया, जिसमें ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’, ‘देश नहीं झुकेगा’ जैसे नारों के साथ लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई।
जेपी चौक पर एकत्र होकर एक मिनट का मौन रखकर दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी गई।
कैंडल मार्च में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शशि कुमार, पूर्व उपाध्यक्ष गयासुद्दीन सिद्दीकी, व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा बैठा, जेएमएम नेता डॉ. एजाज आलम, बसपा नेता अजय भारती, अब्बास कादरी, मिशन रिजवी, आरजू खान, रविंद्र कांस्यकार, मुन्ना कुमार देव, अफजल अंसारी, प्रदीप पटेल, अशगर खान, वारिश खान, शक्ति पासवान समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।