
जंगली सुअर का दांत को जप्त
मैनपुर/छत्तीसगढ़ शासन वन मंत्री मोहम्मद अकबर, जे. आर. नायक, मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) एवं क्षेत्र संचालक उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व रायपुर एवं वरुण जैन, उपनिदेशक उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 10/06/2023 11/06/2023 एवं 12/06/2023 को की गई कार्यवाही की कड़ी में सभी 08 आरोपियों मे से पूछताछ के दौरान छबीलाल पिता तिलचंद जाति कुम्हार, ग्राम बम्हनीझोला के द्वारा बताया गया कि मारे गये पेंगोलिन (साल खपरी) का निकाले गये सभी स्केल को पॉलीथिन मे पैककर झिल्ली बोरी मे बांधकर दयासागर के खेत नया मेढ़ मे दयासागर के द्वारा छुपाकर रखा हुआ था। जिसे आज दिनांक 12/06/2023 को सुबह एन्टीपोचिंग उ. सी. टा.रि. गरियाबंद की टीम छबीलाल एवं टेकराम और दयासागर को लेकर कोयबा जाकर मौके मे छुपाये गये पेंगोलिन स्केल (छिलका) 343 नग वजन 2.50 कि.ग्रा. एवं 01 नग जंगली सुअर का दांत को जप्त किया गया। उसके बाद दोनो आरोपियों को लेकर जिंदा पेंगोलिन वन्यप्राणी को शिकार कर लाये गये मौके स्थल चोकसील पहाड़ी के पास कक्ष क्रमांक 35 कोयबा बीट का पहचान कराया गया। दयासागर पिता नन्हेसिंग ग्राम कोयबा को पूछताछ के लिए वन परिसर मैनपुर लाया गया। फरार मुख्य आरोपी सीताराम एवं शिशुपाल की तलाशी अभी भी वन विभाग द्वारा की जा रही हैं। उक्त वन अपराध कृत्य पाये जाने पर श्री अनुप जांगड़े गेमगार्ड परिसर रक्षी कोयबा के द्वारा वन्यप्राणी (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 9 27, 29, 31, 39, 39 (द), 44. 50, 50 (स), 51 एवं 52 के तहत वन अपराध क्रमांक 8431/15 दिनांक 12/06/2023 आरोपी क्रमांक (1) टेकधर पिता रतीराम यादव, (2) कमलराम पिता उरदोराम यादव (3) देवसिंग पिता ठैलसिंग नागेश. (4) दुकालू पिता कुरसोराम सोरी, (5) शोभनाथ पिता मंगलराम, (6) गन्तुराम पिता महंगूराम मरकाम, ग्राम पीपलखुंटा, (7) छबीलाल पिता तिलचंद चक्रधारी ग्राम बम्हनीझोला, (8) टेकराम पिता तेठुराम नेताम, (9) दयासागर पिता नन्हेसिंग ध्रुव (10) सीताराम पिता नन्हेसिंग ध्रुव ग्राम कोयबा ( 11 ) शिशुपाल पिता बैदुराम गोड़ के विरुध्द वन अपराध पंजीबध्द किया गया हैं। उक्त पंजीबध्द क्रमांक 8431/15 दिनांक 12/06/2023 मे जप्त सुदा 03 नग मोटर सायकल को राजसात की कार्यवाही की जा रही हैं। प्रकरण में संलिप्त 09 अपराधियों को प्रथम श्रेणी व्यवहार न्यायालय गरियाबंद मे प्रस्तुत किया जावेगा।
इस कार्यवाही में एन्टी पोचिंग की टीम के नोडल अधिकारी गोपाल कश्यप सहायक संचालक उदंती (मैनपुर) एवं चन्द्रबली धुव, भावसिंग देवागंन, परिक्षेत्र अधिकारी तोरन नाग, विजय खुंटे, चक्रधर देवांगन, रोशन सोनकर, राहुल राजपूत देवशरन साहू, राजेन्द्र सिन्हा, रामकृष्ण साहू, सोहन यादव, अशोक निर्मलकर, विनय पटेल, चुरामन घृतलहरे, राकेश मारकंडेय, शिवराज साहू, ओम प्रकाश राव, गुंजा ध्रुव, रोहित निषाद, मनोज ध्रुव, टकेश्वर देवांगन, विरेन्द्र ध्रुव, सूर्यदेव जगतवंशी, अनुप जांगड़े, सुंधाशू वर्मा, ऋषि ध्रुव, फलेश्वर दीवान, भुपेन्द्र भेड़िया, पुतीन, लोखू, देवीसिंग योनेश का विशेष योगदान रहा।