
ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़
BIG BREAKING : मातम में बदली शादी की खुशियां, शहर के बिल्डिंग में लगी भीषण आग, बच्ची समेत 14 की जलकर मौत …
इस वक्त की बड़ी खबर धनबाद से आ रही है जहां शादी की खुशियां मातम में बदल गई। जानकारी के मुताबिक शहर के आशीर्वाद टॉवर में भीषण आग आग गई। बताया जा रहा है कि जिस घर में आग लगी है, उनके घर पर शादी थी। 31 जनवरी को ही सिद्धि विनायक होटल में पार्टी थी, लेकिन आग की वजह से खुशियों भरा घर मातम में डूब गया।
फिलहाल ये अंदेशा लगाया जा रहा है कि गैस सिलेंडर फटने की वजह से आग लगी होगी। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे में एक बच्ची समेत 14 लोगों की मौत हो गई है। अब तक 6 शव निकाले जा चुके हैं। वहीँ कई लोगों के घायल होने की खबर है
फिलहाल पुलिस ने कहा है कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है। इस घटना से पूरी बिल्डिंग में अफरा तफरी मच गई है। फायर ब्रिगेड की टीम भी आग बुझाने में लगी हुई है।










