
पशु पालन विभाग संचालनालय के लेखापाल हुए सेवानिवृत
रायपुर। प्रदेश के पशु पालन विभाग संचालनालय के लेखापाल पंकज कुमार भुवाल मंगलवार को अपनी शासकीय सेवा करने के उपरांत सेवानिवृत हुए। इस अवसर पर विभाग द्वारा आयोजित विदाई समारोह में वो परिवार सहित उपस्थित थे।
समरोह के दौरान, संचालक चंदन संजय त्रिपाठी, उपसचिव मंत्रालय तूलिका प्रजापति,अपर संचालक डॉ के के ध्रुव एवं विभाग के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति में भुवाल को श्रीफल, शाल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान भुवाल को सेवा निवृत्त उपरांत देय समस्त स्वत्वों पीपीओ, जीपीओ, अवकाश समपर्ण, समूह बीमा का त्वरित भुगतान आदेश प्रदान किया गया।
साथ ही संचालक ने भुवाल को एक साल की सेवा वृद्धि करने का आमन्त्रण भी दिया गया जिसे भुवाल ने पारिवारिक कारणो से विनम्रतापूर्वक अस्वीकार कर दिया।
भुवाल ने इस अवसर पर समस्त भुगतान आदेश प्रदाय करने के लिये संचालक एवम विभाग के सभी अधिकारी एवम कर्मचारियों के प्रति धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।