
जिला मुख्यालय बेमेतरा में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में मंत्री रविंद्र चौबे करेंगे ध्वजारोहण
बेमेतरा – 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पूरी गरिमा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय बेमेतरा के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि मंत्री स्कूल शिक्षा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग रविंद्र चौबे ध्वजारोहण करेंगे। इस आशय के आदेश छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय (महानदी भवन) से आज शुक्रवार को जारी कर दिया गया हैं। जिला स्तरीय मुख्य समारोह जिला मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान में प्रातः 9 बजे शुरू होगा। कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश अधिकारी को दिए हैं।