
Good News : सरकार ने महिलाओं के लिए उठाया सराहनीय कदम, अब घर बैठे हर महीने मिलेंगे 12 हजार रुपए, जानें कैसे उठाए इस योजना का लाभ…
भोपाल। मध्य प्रदेश में महिलाओं को शसक्त करने के लिए शिवराज सरकार कई कदम उठा रही है। इसी कड़ी में सीएम शिवराज की मील का पत्थर साबित हुई लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद वे अब प्रदेश में लाडली बहन योजना शुरू करने जा रहे है। जिसके तहत प्रदेश की लड़कियों को हर महिने 1 हजार रुपए सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी की तर्ज पर लाड़ली बहना योजना जून से शुरू हो जाएगी। इसके लिए 8 मार्च से आवेदन जमा होने लगेंगे। सरकार इस योजना के तहत मध्यम व निम्न आय वर्ग की महिलाओं को एक हजार रुपये माह की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाएगी।
यह राशि महिला हितग्राहियों के सीधे बैंक खाते में हर माह जमा होगी। योजना के स्वरूप और उसकी शुरुआत की घोषणा सीएम शिवराज ने विदिशा में शुक्रवार को आयोजित संभाग स्तरीय सीएम जनसेवा अभियान कार्यक्रम में की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक लाड़ली लक्ष्मी योजना में शामिल प्रदेश की 44 लाख भांजियों की सरकार पढ़ाई से लेकर उनके स्वरोजगार और विवाह तक की जिम्मेदारी उठा रही है। अब सरकार एक कदम और बढ़ाते हुए आर्थिक रूप से कमजोर प्रदेश की बहनों की सहायता करेगी।