
गरियाबंद जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर के अथक प्रयास से उपस्वास्थ्य केन्द्र गोद ग्राम झरगांव को मिली एम्बुलेंस की सुविधा

काफ़ी लंबे समय बाद उपस्वास्थ्य केन्द्र को मिली एम्बुलेंस
मैनपुर के अंतिम छोर में नहीं थी एम्बुलेंस की सुविधा
एम्बुलेंस को फोन कर घटना स्थल पर घंटों का करना पड़ता था इंतजार
स्मृति नीरज ठाकुर के अथक प्रयास से उपस्वास्थ्य केन्द्र को मिली अब सुविधा
इस असुविधा को देखते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर के प्रयासों द्वारा एम्बुलेंस की सुविधा मिलने पर पूरे क्षेत्रवासियों में खुशी झूम उठी है
विवो – वहीं आस पास के सरपंचों ग्राम पंचायत झरगांव के सरपंच तुकाराम पाथर, पूर्व सरपंच दाशरथी पाथर, बजाडी सरपंच वरुण कुमार सोरी,साल्हेभाटा सरपंच प्रेमसिंह ओटी , रामानुज नेताम, मोहन नागेश सहित ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर को धन्यवाद ज्ञापित किए l
ब्यूरो रिपोर्ट रिखीराम नागेश गरियाबंद











