
जनक ध्रुव को प्रत्याशी घोषित करने पर कांग्रेसियों ने आतिशबाजी कर खुशी जाहिर किया।
रिखीराम नागेश/छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने आज बुधवार शाम को 53 उम्मीदवारों की सूची जारी किया जिसमें बिंद्रा नवगढ़ विधानसभा क्षेत्र से आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को अपना उम्मीदवार प्रत्याशी घोषित किया जनक ध्रुव को प्रत्याशी घोषित करते हैं बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है अमलीपदर सहित पूरे बिंद्रा नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव में कांग्रेस कार्यकर्ता गाजे बाजे के साथ पटाखे फोड़ कर जमकर खुशियां मना रहे हैं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अमली पदर के अध्यक्ष श्रीमती ललिता यादव के नेतृत्व में खुशी जाहिर किया गया जिसमें उपस्थित थे श्रीमती ललिता यादव अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अमलीपदर (जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़)जीवन लाल यादव मनी भोसले सरस्वती नेताम अनुराग वाघ नवी राम यादव केसरी नेताम आशीष राव वाघे पुरुषोत्तम सोम हेमंत सोमवंशी गोवर्धन ताम्रकार राजकुमार सोनवानी अनु मिश्रा यशवंत मरकाम भोज नेताम राजेंद्र कश्यप जीनैद कश्यप विनोद यादव हरि यादव कैलाश यादव राधेश्याम यादव दीनदयाल मोहंती कमल मांझी चितरु राम निषाद वेदव्यास निषाद भुजबल नागेश प्रदीप पटेल अश्विनी पटेल जंतु सोरी बहुत से कांग्रेस कार्यकर्ता गढ़ उपस्थित थे