
मिशन नचिकेता के तहत इलेक्ट्रिकल सेफ्टी पर कार्यशाला संपन्न
मिशन नचिकेता के तहत इलेक्ट्रिकल सेफ्टी पर कार्यशाला संपन्न
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर-मिशन नचिकेता के तहत विश्रामपुर में इलेक्ट्रिकल सेफ्टी एस्पेक्ट्स इन माइन विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय विभाग के प्रमुख अधिकारी अपना व्याख्यान दी।
जानकारी के अनुसार एसईसीएल के पी एस मिश्रा,अध्य्क्ष सह-प्रबंध निदेशक के मार्गदशन में मिशन नचिकेता के तहत उक्त कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय महाप्रबंधक अमित सक्सेना, महाप्रबंधक,विकास मे श्राम, निदेशक खान सुरक्षा विद्दुत मुख्यतिथि एवं ए पी सिंह, मुख्य प्रबंधक विद्दुत एवं यांत्रिक, आंतरिक विद्दुत संगठन, एसईसीएल बिलासपुर के विशिष्ट अतिथि मैं संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यर्पण एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। संजय कुमार, स्टॉफ अधिकारी विद्दुत एवं यांत्रिक) बिश्रामपुर क्षेत्र द्वारा शॉल, श्रीफल व बुके प्रदान कर स्वागत किया गया। स्वागत भाषण के साथ ही टेक्निकल सेसन प्रारम्भ हुआ जिसमें तय विषय पर व्यख्यान वक्ताओं ने दिया ।
स्थानीय ऑफिसर क्लब में आयोजित कार्यक्रम में महाप्रबंधकसंचालन, सभी सहक्षेत्र प्रबंधक, खान प्रबंधक, खान अभियंता, इलेक्ट्रिकल सुपऱवाईजर, इलेक्ट्रीशियन के साथ साथ ही भाटगावं क्षेत्र के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रह कर कार्यक्रम का लाभ उठाया।