
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़
सिंहदेव ने लिया यूटर्न : कहा- चुनाव लड़ने से मैंने इंकार नहीं किया…
रायपुर । कुछ दिनों पहले स्वास्थ्य मंत्री के बयान ने सियासी भूचाल ला दिया था। उन्होंने कहा था कि उनका चुनाव लड़ने का मन नहीं है। उनके इस बयान के बाद कई कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन अपने जगदलपुर प्रवास के दौरान बुधवार को सिंहदेव ने अपने बयान पर यूटर्न ले लिया। मंत्री सिंहदेव ने चुनाव न लड़ने वाले बयान को लेकर कहा कि मैंने चुनाव लड़ने से इनकार नहीं किया।
बता दें कि, स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कुछ दिन पहले चुनाव लड़ने के मुद्दे पर कहा था कि उनका मन अब भी ऐसा है जैसे चुनाव में लड़ना नहीं चाहते हैं। मीडियाकर्मियों के सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस छोड़ कर अलग पार्टी बनाने की कोई बात नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि वे कई बार मुख्यमंत्री के साथ साथ रहते हैं।