
कारपेंटर की बेटी को WPL में मिला 50 लाख का ऑफर, पिता ने क्रिकेटर बनाने के लिए छोड़ दिया था घर
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के ऑक्शन में देश की महिला क्रिकेटरों की किस्मत खुल गई है. स्मृति मंधना को सबसे ज्यादा 3.40 करोड़ रुपए में RCB ने खरीदा है. वहीं एक गरीब परिवार से आने वाली कारपेंटर की बेटी अमनजोत कौर को मुंबई इंडियंस ने 50 लाख रुपए की बड़ी रकम देकर टीम में शामिल किया है जो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी का भी हुनर रखती हैं.
पंजाब की अमनजोत कौर को अब तक महज एक मैच में भारत की तरफ से बल्लेबाजी करने का मौक़ा मिला है जिसमें उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 41 रनों की जिताऊ पारी खेली थी. इसके लिए इन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी मिला था. इसी पारी के दम पर अमनजोत कौर WPL में रातों-रात लाखों रुपए कमा लिए जो मुंबई के लिए खेलते हुए फिनिशर की भूमिका निभा सकती हैं.अमनजोत को बचपन से क्रिकेट से बड़ा लगाव था. उनके पिता भूपिंदर सिंह बढ़ई का काम करते हैं. उन्होंने अमनजोत को क्रिकेटर बनाने के लिए बहुत अहम भूमिका निभाई. बेटी के सपने को पूरा करने के लिए 15 साल की उम्र में उनका क्रिकेट अकादमी में दाखिला करा दिया.