छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुर

शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक आज, CM बघेल का बलौदाबाजार में खास कार्यक्रम; जानें MP-CG और क्या होगा?

भोपाल/रायपुर। आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कई चीजें खबरों में रहने वाली है. MP में पौधारोपण (Plantation) अभियान हो या फिर चुनाव और बजट से पहल होने वाली शिवराज कैबिनेट की मीटिंग(CM Shivraj Cabinet Meeting). इन खबरों पर लोगों की नजर रहेगी. वहीं CG में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  (cm bhupesh baghel) के बालोद और बलौदाबाजार (baloda bazar) दौरे पर लोगों की नजरें रहने वाली है. यहां जानिए दोनों प्रदेशों आज और क्या खास होने वाला है.

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e

मुख्यमंत्रियों के कार्यक्रम

शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पौधारोपण के 2 साल हुए पूरे होने पर आज प्रदेश भर में पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा. मुख्यमंत्री कैबिनेट मंत्रियों के साथ भोपाल के गांधीनगर इसकी शुरुआत करेंगे. इसके लिए सभी मंत्रियों को सुबह 9 बजे सीएम हाउस बुलाया गया है. इसके बाद बैठकों का दौर शुरू होगा और रात में सभी मंत्रियों का डिनर सीएम हाउस में ही होगा.

भूपेश बघेल के कार्यक्रम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बालोद और बलौदाबाजार जिले के दौरे पर रहेंगे. यहां वो आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. दोपहर 12 बजे वो बालोद जिले के सोरर के लिए रवाना होंगे. यहां वो माता बहादुर कलारीन मंदिर के दर्शन के बाद डड़सेना कलार समाज द्वारा आयोजित सरहरगढ़ महोत्सव शामिल होंगे. इसके बाद वो दोपहर 2.20 बजे बालोद जिले के परसतराई में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा अनावरण करेंगे और दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज के 53वां वार्षिक अधिवेशन के समापन समारोह में शामिल होंगे. दोपहर 3.50 बजे बलौदाबाजार जिले के अर्जुनी में आयोजित मनवा कुर्मी समाज के 77वां राज अधिवेशन में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री शाम 5.15 बजे रायपुर के लिए लौटेंगे.

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

मध्य प्रदेश की खबरें

– मध्य प्रदेश में मौसम न्यूट्रल बना हुआ है. इन दिनों न सर्दी हो रही है और न ही गर्मी का कोई खास असर दिख रहा है. आगामी दो दिन तापमान बढ़ने के आसार हैं. बालाघाट एरिया में रहेगी थोड़ी ठंड

– मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का मंडला दौरा आज, निजी कार्यक्रम में भाग लेने के साथ नेता कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे चर्चा, छिंदवाड़ा में जिला कांग्रेस कमेटी से करेंगे चर्चा

– केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का मध्य प्रदेश दौरा, सिंधिया ग्वालियर में रात 8.05 बजे पहुचेंगे

छत्तीसगढ़ की खबरें

– भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव आज धमतरी जिले के दौरे पर रहेंगे. धमतरी जिले में आयोजित विभिन्न कार्यकर्मों में शामिल होंगे. सुबह 11.15 बजे रायपुर से धमतरी के लिए होंगे रवाना.

– कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा का छत्तीसगढ़ दौरा आज. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा आज शाम 7.40 बजे पहुंचेगी रायपुर. रायपुर पहुंचकर कांग्रेस के अधिवेशन की तैयारियों की करेंगी समीक्षा. कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी करेंगी कुमारी सैलजा.

– छत्तीसगढ़ मिलेट कार्निवाल का तीसरा और अंतिम दिन आज. शाम साढ़े 4 बजे से समापन समारोह का होगा आयोजन. समापन समारोह में होगा पुरस्कार का भी वितरण.

– हिंदूवादी नेता प्रवीण तोगड़िया का आज एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा. सुबह 7 बजे रायपुर पहुंचेंगे प्रवीण तोगड़िया. बजरंग दल के कार्यकर्ता करेंगे भव्य स्वागत. दोपहर 2 बजे डॉक्टर तोगड़िया बसना के लिए होंगे रवाना. बसना में शाम 4 बजे वो राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता विधानसभा सम्मेलन को करेंगे संबोधित.

Pradesh Khabar

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!