
पुलिस महानिरिक्षक सरगुजा रेंज की उपस्थिति मे संपन्न हुआ सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह।
• पुलिस महानिरिक्षक सरगुजा रेंज की उपस्थिति मे संपन्न हुआ सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह।
• 11 जनवरी से 17 जनवरी तक चलने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत सरगुजा पुलिस द्वारा विविध कार्यक्रम किये गए थे आयोजित।
• चालक, परिचालको के नेत्र परिक्षण से लेकर यातायात जागरूकता दौड़, हेलमेट जागरूकता रैली, स्कूलों मे जागरूकता शिविर का हुआ था आयोजन।
• सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत जागरूकता अभियान मे प्रसंसनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारी, वरिष्ठ पत्रकार, पुलिस मितान, फिट कॉप फिट सिटी के सदस्यों एवं आमनागरिकों को किया गया सम्मानित।
• कार्यक्रम मे जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित जिला प्रसाशन एवं पुलिस विभाग के आला अधिकारी रहे मौजूद।
पीजी कॉलेज के सभाकक्ष में पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) जिला कलेक्टर कुंदन कुमार (भा.प्र.से.), पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के गरिमामयी उपस्थिति में सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग ने अपने उद्बोधन में कहा कि आमनागरिकों का फ़र्ज बनता हैं कि यातायात के नियमो का पालन करें एवं यातायात के नियमो का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों का विडिओ/फोटो सन्देश सरगुजा पुलिस के त्रिनेत्र नंबर 9627344000 पर भेजने हेतु प्रोत्साहित किया गया साथ ही मानव जीवन के कीमती होने से सड़क पर चलते समय जल्दबाजी नही करने की समझाईस दी गई, यातायात के नियमो का पालन सिर्फ पुलिस कार्यवाही से बचने के लिए ना करें बल्कि अपने कीमती जिंदगी को बचाने के लिए इसका प्रयोग करना आवश्यक हैं।
कलेक्टर सरगुजा कुंदन कुमार ने होने उदबोधन मे कहा कि हम सब यातायात के नियमो का पालन करना चहिये इसलिए नहीं कि करना पड़ता हैं, बल्कि इसलिए कि हमें इस विषय पर जागरूकता होकर विचार करना होगा, आमनागरिकों को सजग रहने की जरुरत हैं, साथ ही जो व्यक्ति यातायात के नियमो का पालन नहीं करता हैं ओ खुद के लिए खतरा तो हैं ही और दुसरो के लिए भी खतरा बनता हैं,कलेक्टर सरगुजा द्वारा यातायात के नियमों का पालन करने हेतु आम नागरिकों एवं उपस्थित छात्र-छात्राओं से अपील किया गया।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरगुजा पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत सरगुजा पुलिस का अभियान पद सुरक्षा जीवन रक्षा चलाकर 11 जनवरी से 17 जनवरी तक कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, जिससे क्षेत्र में रहने वाले आम नागरिक, छात्र-छात्राएं, ऑटो, बस चालको परिचालको सहित काफी संख्या में लोगों को इसका लाभ प्राप्त हुआ है, सरगुजा पुलिस द्वारा आम नागरिकों के बेहतर सुविधा हेतु सरगुजा पुलिस द्वारा त्रिनेत्र हेल्पलाइन नंबर शुरुआत करने की योजना की भी जानकारी दी गई जिसमें कोई भी आम नागरिक या छात्र छात्रा यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करा सकता है,स्कूल बच्चे के दुपहिया वाहन चलाने हेतु पूर्णतः प्रतिबन्ध आदेश कलेक्टर सर द्वारा निर्देश जारी किये गए हैं, साथ ही हम सबको सड़क सुरक्षा की ओर चर्चा करने कि आवश्यकता हैं।
स्कूली बच्चों द्वारा कलेक्टर सरगुजा एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा को हाथ से बनी फोटो भेट कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया, यातायात जागरूकता अभियान के तहत प्रशंसनीय कार्य करने वाले समस्त अधिकारी कर्मचारी, वरिष्ठ पत्रकार सहित पुलिस मितान, फिट कॉप फिट सिटी के सदस्यों को सम्मानित किया गया, मंच संचालन सुजाता सिंह द्वारा किया गया।
समापन समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ग्रामीण श्री अखिलेश कौशिक, प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन, रक्षित निरीक्षक जयराम चेरमाको, थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक कलीम खान सहित एनसीसी कैडेट्स छात्र-छात्राएं काफी संख्या में आम नागरिक एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।