
एक बार फिर सरगुजा महाराज के दिल की बात जुबां पर आई : राजेश मूणत
रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बयान ने एक बार फिर सियासी पारा चढ़ा दिया है। मंत्री सिंहदेव के बयान पर तंज कसते हुए भाजपा के पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने ट्वीट किया है। अपने ट्विटर अकाउंट से उन्होंने लिखा कि सरगुजा महाराज के दिल की बात एक बार फिर जुबां पर आ गई है।
दरअसल शुक्रवार को मंत्री सिंहदेव ने बयान दिया था कि मेरा चेहरा भी सीएम पद के लिए था। मौका मिला तो मैं भी सीएम बनूंगा। इस बयान को लेकर राजेश मूणत ने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस में एक बार आतंरिक कलह खुलकर सामने आ गई है। कांग्रेस के महाधिवेशन के दौरान एक बार फिर सिंहदेव का दर्द छलका है। और सरगुजा महाराज के दिल की बात एक बार फिर जुबां पर आ गई है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी घेरते हुए कहा कि आपने टीएस सिंहदेव से वादा किया था, लेकिन आप भूल गए। थोड़ी इनकी भी सुन लेते। कैसा महाधिवेशन है, आपके अपने दुखी हैं! दुनियाभर की बातें कर रहे हैं! और भूपेश बघेल का फोटोसेशन शानदार चल रहा है।