
नीतीश नीत महागठबंधन सरकार पीएमएवाई के तहत 1.61 लाख तैयार घरों को वितरित करने में विफल रही : गिरिराज
पटना, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार के उन आरोपों कि ‘केंद्र विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत धन जारी करने में अनिच्छा दिखा रहा है’, को निराधार करार दिया। उन्होंने रविवार को कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत 1.61 लाख तैयार घरों को वितरित करने में विफल रही है।.
मीडियाकर्मियों से यहां बातचीत करते हुए गिरिराज ने कहा, ‘‘बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अब विकास कार्यों में कोई दिलचस्पी नहीं है। वह (नीतीश) अपनी ‘कुर्सी’ बचाने में लगे हैं। केंद्र सरकार जहां बिहार की मदद कर रही है, वहीं मुख्यमंत्री और ‘महागठबंधन’ के नेता केंद्र की आलोचना करते हैं।’’.