
बैंक एवं मंदिर में चोरी करने वाला नाबालिक पकड़ाया
चोरी गये मोबाईल एवं 6686 रूपये जप्त
बेमेतरा – प्रार्थी पीएस शरण कुमार छग राज्य ग्रामीण बैंक शाखा संबलपुर ने 8 सितंबर को थाना नांदघाट में रिर्पोट दर्ज कराया कि 7-8 सितंबर के मध्य रात्रि में कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने की नियत से छग राज्य ग्रामीण बैंक शाखा संबलपुर के पीछे तरफ का दरवाजा के नीचे हिस्सा को तोडकर अंदर घुसकर लाकर रूम के दरवाजा के कुंदा को तोडकर एवं बैंक में लगा सीसीटीवी कैमरा के कनेक्शन को बंद कर कैमरा के दिशा को घुमाकर बैंक लाकर के उपर लगे प्लास्टर को तोडकर लाकर के गेट को खोलने का प्रयास हैं की रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 457 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। वहीं 27 सितंबर को प्रार्थी उत्तरा कुमार यादव उम्र 53 साल साकिन संबलपुर थाना नांदघाट जिला बेमेतरा ने रिर्पोट दर्ज कराया कि तालाब किनारे स्थित हनुमान मंदिर एवं शंकर मंदिर में पुजारी हूं कि 12 सितंबर को सुबह 5 बजे हनुमान मंदिर का पुजा करने आया था, पूजा किया और मुर्ति के बगल में अपना कीपैड मोबाईल को रखकर शंकर मंदिर में पुजा अर्चना किया, उसके बाद वापस हनुमान मंदिर के पास जा रहा था तो देखा की एक चोर हनुमान मंदिर में रखा मोबाइल एवं दान पेटी को लेकर भाग रहा था, पकडो-पकडो चिल्लाने पर वहा उपस्थित लोगों ने आवाज को सुनकर दौडे परंतु नहीं पकड सकें और वह भाग गया की रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया, जिस पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने आवश्यक निर्देश दिये। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में थाना नांदघाट प्रभारी उप निरीक्षक अलील चंद एवं सायबर सेल टीम को अपराध विवेचना हेतु थाना स्टाफ के साथ माल मुल्जिम पतासाजी में लगाया गया। विवेचना माल मुल्जिम पतासाजी के दौरान एक विधि के साथ संघर्षरत बालक से पूछताछ करने पर उक्त चोरी की घटना करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी गये मोबाईल एवं दान पेटी के साथ 6686 रूपये को जप्त कर बरामद किया गया। प्रकरण में आज 5 अक्टुबर को 1 विधि के साथ संघर्षरत बालक को न्याय किशोर बोर्ड न्यायालय में पेश किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना नांदघाट प्रभारी उप निरीक्षक अलील चंद, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविन्द शर्मा, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, प्रधान आरक्षक आनंद कुर्रे, दुर्गेश तिवारी, रूपेन्द्र राजपूत, प्रताप सिंह यादव, धनंजय राजपूत, नुरेश वर्मा, व अन्य चौकी स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।