
संसदीय सचिव एवं भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े ने विभिन्न कार्यों का किया भूमि पूजन पौधा रोपण
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ विश्रामपुर-भटगांव विधायक एवं संसदीय सचिव परास नाथ राजवाड़े के द्वारा ग्राम पंचायत जयनगर के हायर सेकंडरी स्कूल में अहाता निर्माण के भूमि पुजन किया गया साथ ही इंग्लिश मिडियम आत्मानंद उत्कृष्ट स्कुल में नव प्रवेशी बच्चों को पुस्तके वितरण किया
जानकारी के अनुसार हायर सेकंडरी अ,जा,जा,वह शिक्षा विभाग के प्रांगण में पौधा रोपण किया गया अपने उत्बोधन में विधायक पारस नाथ राजवाड़े ने कहा कि सौभाग्य कि बात है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में दो अंग्रेजी मिडियम स्कूल मिला ।
जयनगर व एक भटगांव में अब गरीब के बच्चे को भी इंग्लिश स्कूल में पढ़ने का अवसर प्राप्त हो सकेगा अच्छे शिक्षा प्राप्त कर अपने व क्षेत्र का नाम रौशन कर सकेंगे। हमारी सरकार कि मन्सा है कि सभी को इंग्लिश स्कूल में पढ़ने का मौका मिल सके।
इस स्कूल में हमारी सरकार ऐस शिक्षकों किनियुक्ति कर रही है जो इंग्लिश मीडियम से हों पुरा का पुरा सिलेबस इंग्लिश पर आधारित हो। मैं आशा करता हूं कि आप लोगों को मेरे विधानसभा क्षेत्र में जब भी कोई आवश्यकता हो निंसंकोच मुझसे बात कर सकते हैं ।
ग्रामीणों के मांग पर विधायक ने विझीया समाज के लिए एक रूम ,चिकन सेड, हायर सेकंडरी स्कूल में शिक्षा विभाग से सौचालय निर्माण व बाकी का अहाता निर्माण को भी पुरा करने प्रयास करने की बात कही । जयनगर के दरी पारा , कांशा पारा रोड़ पर रोजगार गारंटी योजना के तहत पुल निर्माण, पंचायत व ग्रामिणो के मांग पर पूर्ण करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष भागवती राजवाड़े,दिप्ती स्वाइ, दुर्गा शंकर दीक्षीत,,मो सैफुल्लाह,राजू सिंह, गोवर्धन सिंह लटोरी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष,ने भी संबधित किया ।
इस अवसर पर उपस्थित सुनिता खाखा,, चन्दा सिंह,गोल्डी बग्गा, विजय मिश्रा,पवन अग्रवाल, खा-खा,उप सरपंच अफरोज,शमीम पलिहा, रूप नारायण, अहमद वाहिद,मो0 इकबाल, कमल साय,मुनु शर्मा, अब्दुल कलाम, अर्जून देवांगन, अयोध्या जयसवाल, पंचायत पंच छन्नूलाल कुजुर, विनोद कुमार, जयपाल सिंह,मकसुद आलम,विझीया समाज के अध्यक्ष भारत गुरु ,ठेपा राम,जिरो बाई,स्कुल के प्राचार्य कलिस्ता मेडम,समस्त शिक्षक गण,राजस्व अधिकारी, उपस्थित थे। कार्य क्रम का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री दुर्गा शंकर दिक्षीत ने किया व आभार प्रदर्शन ग्राम पंचायत के सचिव सियाराम राजवाड़े के द्वारा किया गया।