
खबर का असर:लखनपुर तहसील कार्यालय में राजस्व मामलों को त्वरित निराकरण
लखनपुर तहसील कार्यालय में विगत दिनों प्रकाशित खबर का असर दिख रहा है जिससे तहसीलदार द्वारा फौरन एक्शन में आते हुए तहसील न्यायालय के आम जरूरतमंद पक्षकारों को राजस्व संबंधी मामलों जैसे विवादित अविवादित नामांतरण बंटवारा फौती सीमांकन जाति आये नक्शा दुरूस्ती, रजिस्ट्री संशोधन,ऋण पुस्तिका जैसे अन्य दूसरे राजस्व मामलों को त्वरित निराकरण किया जा रहा है वही तहसील के नोटरी एवं स्टांप वेंडरों को भी सख्त निर्देशित कर नियमानुसार काम करने के लिए निर्देशित किया गया है।
लखनपुर तहसील कार्यालय की अव्यवस्था के बारे में पूर्व में समाचार पत्र में प्राथमिकता से खबर प्रकाशित की गई थी जिससे फौरन तहसीलदार श्रीमती गरिमा ठाकुर के द्वारा एक्शन मोड में आकर पक्षकारों और आवेदकों मामलों को त्वरित निपटारा किया जाना और जाति निवास ऋण पुस्तिका नामांतरण फावती सहित रजिस्ट्री के कामकाज ऊपर तहसील कार्यालय के कर्मचारियों को भी सख्त निर्देश दिया गया है कि कोई भी दूर -दराज से आए पक्षकारों एवं ग्रामीणों को किसी प्रकार की कोई परेशानियों का सामना ना करना पड़े और आसानी से उनकी कार्य हो सके ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए शिकायत मिलने पर कर्मचारियों के ऊपर उचित कार्रवाई भी की जायगी।
अनधिकृत पाए जाने वाले दलालों के ऊपर अब होगी अपराध दर्ज-
तहसील कार्यालय में दलालों का भी सक्रियता को प्रकाशित किया गया था जिस पर तहसीलदार ने अधिकृत पंजीकृत अधिवक्ता काही तहसील न्यायालय में पक्षकारों का पैरवी कर सकते हैं
कोई भी पक्ष कार एवं ग्रामीणों से दलाली एवं गलत तरीके से काम करने पाए जाने पर सीधे रूप में उनके ऊपर अपराध दर्ज कराई जाएगी और सीधे तौर पर जेल भी दाखिल कराने की कार्यवाही की जाएगी।
तहसील कार्यालय को बदनाम करने का प्रयास-
तहसील न्यायालय में कुछ विवादित एवं सामाजिक लोगों के द्वारा तहसील कार्यालय को बदनाम करने का भी षड्यंत्र रचा जा रहा था परंतु उसके ऊपर भी पैनी नजर है और अवैध रूप से कार्य करने वालों के ऊपर भी पैनी नजर है समय- समय में कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है।
वहीं तहसील परिसर में किसी भी पक्षकार एवं ग्रामीणों के द्वारा नियम विरुद्ध अवैधरुप से पैसा की मांग किया जाने पर इसकी सूचना हमे तत्काल देने पर उचित कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया गया है ।
लंबित प्रकरण को जल्द से जल्द निपटाया जा रहा है-
वही गौरतलब बातें की जितने भी लंबित प्रकरण है उनको जल्द से जल्द निपटाया जा रहा है और पक्षकारों को बिना भेदभाव के न्यायिक प्रक्रिया के तहत न्याय दिया जा रहा है और अधिक से अधिक मामलों का निपटारा भी लखनपुर तहसील में हो चुका है जाति निवास नामांतरण पावती ऋण पुस्तिका होती जैसे मामले भी अब महेश नाममात्र के रह गए हैं।
हल्का पटवारियों को भी सख्त निर्देश-
लखनपुर तहसील के समस्त हल्का पटवारियों को बैठक कर अपने काम का जो के प्रति निष्ठा पूर्वक एवं ईमानदारी से करने के लिए निर्देशित किया गया है और किसी भी पक्ष कार्यों ग्रामीणों को नामांतरण पावती जाति निवास जैसे मामलों को लटकाना भटका ना बिल्कुल बंद करें और किसी से भी पैसे की मांग करने कि शिकायत मिलने की स्थिति में निलंबन की कार्रवाई के लिए तैयार रहने की भी बात तहसीलदार श्रीमती गरिमा ठाकुर के द्वारा सख्त निर्देश दिया गया है।