
झारखंड : उपायुक्त की अध्यक्षता में कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं कोरोना मरीजों के ईलाज को लेकर जूम एप के माध्यम से बैठक हुई।
उपायुक्त ने निदेशक आईटीडीए को सिविल सर्जन के साथ मननचोटाग स्थित कल्याण हॉस्पिटल में पीडियाट्रिक आईसीयू तथा पीएसए प्लांट स्थापित करने हेतु स्थल निरीक्षण करने का निर्देश दिया
लातेहार :- उपायुक्त लातेहार अबु इमरान ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं कोरोना मरीजों के ईलाज को लेकर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, प्रखंडों के प्रभारी वरीय पदाधिकारियों, एवं अनुमंडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की lबैठक में उपायुक्त ने जिला में हो रहे कोरोना जाँच तथा कोरोना टीकाकरण कार्य की समीक्षा की तथा सिविल सर्जन को कोरोना जाँच तथा कोरोना टीकाकरण की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया l उपायुक्त ने सिविल सर्जन से प्रखंडवार होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को मेडिकल किट उपलब्ध कराये जाने के बारे जानकारी लिया तथा उन्हें जाँच में कोरोना पॉजिटिव पाये गये व्यक्तियों को अविलम्ब मेडिकल किट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया l उपायुक्त ने सिविल सर्जन को सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 5 से 10 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया l उपायुक्त लातेहार ने सिविल सर्जन को सदर अस्पताल में बनाये जा रहे आईसीयू के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करवाने तथा आईसीयू एवं वेंटीलेटर को चालू करवाने का निर्देश दिया l
उपायुक्त ने प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों से प्रखंडवार कोरोना जाँच एवं कोरोना टीकाकरण की संख्या एवं कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को मेडिकल किट के वितरण की जानकारी लिया तथा प्रखंड स्तर पर कोरोना की जाँच एवं कोरोना टीकाकरण की संख्या बढ़ाने के लिए समुचित प्रयास करने का निर्देश दिया l बैठक में सभी प्रखंडों के प्रभारी वरीय पदाधिकारियों ने बताया उनके प्रखंड में प्रखंड कोविड टास्क फोर्स का गठन कर लिया गया है तथा कल से आंगनबाड़ी सेविका तथा सहिया के द्वारा गाँवो में कोरोना के लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया जाएगा ताकि उनका कोरोना जाँच करवाया जा सके और जाँच में कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर उन्हें मेडिकल किट उपलब्ध कराया जा सके l उपायुक्त ने आँगनबाड़ी सेविका तथा सहिया के माध्यम से रैट किट के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का कोरोना जाँच करवाने का निर्देश दिया l
उपायुक्त ने निदेशक आईटीडीए को सिविल सर्जन के साथ मननचोटाग स्थित कल्याण हॉस्पिटल में पीडियाट्रिक आईसीयू तथा पीएसए प्लांट स्थापित करने हेतु स्थल निरिक्षण करने का निर्देश दिया