
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के हर वर्ग का किया समुचित विकास – आशीष छाबड़ा
विधायक ने किए ग्राम खर्रा में 72.55 लाख रुपए के विभिन्न वार्डो में सीसी रोड निर्माण कार्य घोषणा
बेमेतरा – विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खर्रा में आयोजित भूमिपूजन समारोह में मुख्य अतिथि बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हुए। सर्वप्रथम भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना कर सीसी रोड निर्माण कार्य की नारियल तोड़ भूमिपूजन किए। इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार की शहरी एवं ग्रामीण आधारित योजनाओं से शहर से लेकर ग्रामीण जनता आर्थिक रूप से हुई हैं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इन पौने 5 सालो में जो विकास कार्य हुए हैं वह काबिले तारीफ हैं। पौने 5 सालों में बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के गांव से लेकर शहरों की तस्वीर बदल गई हैं, यह काम सिर्फ और सिर्फ आप सभी कांग्रेस पार्टी के जबाज साथियों के सहयोग के बदौलत ही संभव हुआ हैं। एक एक गांव का विकास होने के साथ साथ एक एक ग्रामीणों तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचने से सभी खुशहाल हैं, आप सभी ग्रामवासियो के कड़ी मेहनत, कड़ी परिश्रम के दम पर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार 2018 में 36 वायदे के साथ आयी थी, उसमें से अधिकतर वायदे पूरे हो गये हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में जनता ने कांग्रेस को 68 सीटे देकर सरकार बनाने का मौका दिया, सबसे पहले राज्य सरकार ने किसानों से वादा किया था की किसानों का कर्जा माफ करेंगे 17 दिसंबर 2018 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शपथ ग्रहण करने के बाद मंत्रालय में जाकर सबसे पहले 19 लाख किसानों का लगभग 10 हजार करोड़ रूपये का कर्ज माफ किया। दूसरा वादा था कि किसानों का धान का समर्थन मूल्य 2500 रूपये में खरीदेंगे,प्रदेश कांग्रेस की सरकार ने 2500 रूपयें में धान खरीदा, साथ ही 20 क्विंटल धान खरीदनें का ऐतिहासिक निर्णय लिया। हमारी सरकार आने के बाद किसानों को बहुत लाभ हुआ हैं, पहले भाजपा सरकार के समय 16 लाख किसान धान बेचते थे, अब कांग्रेस पार्टी के सरकार बनने से 24 लाख किसान साथी धान बेचते हैं। किसानों की चिंता अगर कोई करता है तो वह किसान के बेटा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करते हैं। कृषि क्षेत्र, व्यापार क्षेत्र, बहुत बढ़ा हैं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने रोजगार के अवसर भी प्रदान किये है। सभी विभागों में बहुत सारी नौकरिया निकाली गयी है। मजदूर, जनता, महिलाये, युवा सभी वर्ग बहुत खुश हैं। आज ग्राम खर्रा विकास की नई नई गाथा लिख रहा हैं। बात करे सबसे बड़ी उपलब्धि जिला सहकारी बैंक की स्थापना पहले हमारे किसान भाइयों को कृषि कार्य के लेन देन के लिए बेरला जाना पढ़ता था, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पढ़ता था, इन सभी परेशानियों को ध्यान में रखते हुए किसान भाइयों को लाभ मिले इसके लिए ग्राम खर्रा में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोली गई, जिससे आस पास के हजारों किसान भाइयों को कृषि कार्य लाभ मिला था, पूर्व में धान बेचने कुसमी जाना पढ़ता था, लंबी लाइन लगाना पढ़ता था, हमारे किसान भाइयों को अनेकों परेशानियों का सामना करना पढ़ता था, जिसे ध्यान में रखते हुए कुम्ही, खर्रा के किसानों के लिए धान खरीदी उपकेंद्र खोला गया, जिससे हमारे हजारों किसान भाई सरलता, आसानी से पाने धान को बेच रहे हैं। अगर किसानो को कोई चिंता करने वाली पार्टी हैं, किसानो की खुशहाली की सोचने वाली अगर कोई पार्टी हैं ओ कांग्रेस पार्टी हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों के मांग के अनुरूप प्रदेश में धान खरीदी का दायरा बढ़ाते हुए प्रति एकड़ 15 क्विंटल से बढ़ाकर 20 क्विंटल प्रति एकड़ किया गया है, साथ ही इस वर्ष समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की राशि प्रति क्विंटल 2500 रूपए से बढ़ाकर 2800 रूपए की गई है, प्रदेश सरकार की किसान हितैषी योजनाओं से किसानों की संख्या एवं रकबा बढ़ा है, किसान हितैषी योजनाओं से किसानों में नये उत्साह का संचार हुआ है, खेतों से दूर हो रहे किसान खेतों की ओर लौटे हैं और खेती का रकबा भी बढ़ा है, प्रदेश में भूपेश सरकार जब से छतीसगढ में आईं है तब से गांव, गरीब, किसान खुशहाल है,सरकार का प्रमुख उद्देश्य समाज के अंतिम छोर के लोगों का विकास करना हैं। आज प्रदेश सरकार पूरे देश मे सबसे ज्यादा कीमत पर किसानों का धान खरीद रही हैै, किसान पुत्र मुख्यमंत्री ने प्रदेश के हर वर्ग का समुचित विकास किया है, प्रदेश के भूमिहीन किसान परिवारों को प्रतिवर्ष 7 हजार रुपए दे रही है, प्रदेश में गोठानों में वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन कराकर जैविक खाद के उपयोग को बढ़ावा देकर छत्तीसगढ़ को जैविक खेती की ओर आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त किया हैं। साथ ही ग्रामवासियों के मांग अनुरूप विधायक आशीष छाबड़ा ने सांस्कृतिक मंच के सामने सिमेंटिकरण कार्य 38.90 लाख, मेन रोड से दुर्गा मंदिर बाजार चौंक सीसी रोड निर्माण 13.89 लाख, विक्रम साहू के घर से महावीर चौक तक सीसी रोड निर्माण 19.76 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की घोषणा की। इस अवसर पर यामनी सुरेश वैष्णव सदस्य जनपद पंचायत बेरला, शुभम वर्मा अध्यक्ष प्रतिनिधि जनपद पंचायत बेरला, ललित विश्वकर्मा महामंत्री, मनोज शर्मा सभापति, बीरेंद्र पाठक सरपंच, हृदय साहू, बलराम साहू, नारायण सह, योगेन्द्र वर्मा, ईश्वर साहू, ईश्वर वर्मा, गौकरण साहू, भरत साहू, रामकुमार धीवर, गोविन्द साहू, भारतलाल यादव, मनाहरण यादव, बिसहत साहू, भूपेश साहू, भोला सेन, ठाकुर वर्मा, नेतराम साहू, सालिकराम साहू सहीत बडी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहें।